इस आईपीएल में गजब कारनामा कर गए धवन, आप भी जानिए कैसे बना रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्ल इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला गया। दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला गया यह मैच मेजबान टीम ने पांच विकेट से अपने नाम किया।

इस आईपीएल में गजब कारनामा कर गए धवन, आप भी जानिए कैसे बना रिकॉर्ड

इसी मैच में दिल्ली कैपिटल्‍स के ओपनर शिखर धवन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। धवन ने आईपीएल में आईपीएल में ऐसा कारनामा किया है जिसके आसपास तक कोई दूसरा दिग्गज नहीं है, फिर चाहे वह विराट कोहली , एमएस धोनी, एबी डिविलियर्स, डेविड वॉर्नर या सुरेश रैना ही क्यूं न हों।

धवन आईपीएल में 500 चौके लगाने वाले इकलौते बल्‍लेबाज़ बन गए हैं। धवन ने कुल 153 मैचों की 152 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया। धवन के बाद दूसरे नंबर पर गौतम गंभीर का नाम है।

उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड, थियेटर्स में पूरे किए 100 दिन

गंभीर ने अपने आईपीएल करियर में 154 मैच खेलते हुए 491 चौके लगाए हैं। हालांकि गंभीर अब संन्यास ले चुके हैं जिसके चलते धवन को उनसे कोई खतरा नहीं है।

धवन के बाद कौन-कौन रेस में-

धवन के इस रिकॉर्ड तक पहुंचने में सबसे नजदीकी खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और सीएसके के बल्लेबाज़ सुरेश रैना हैं। विराट अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 172 मैचों में 471 चौके लगा चुके हैं। वहीं बात रैना की करें तो वे विराट से दो कदम आगे हैं और कुल 185 मैचों में 473 चौके जमा चुके हैं।

LIVE TV