
मऊ : जिले के नगर क्षेत्र के गोला बाजार चौंक स्थित इलहाबाद बैंक शाखा में बन्दरों ने जमकर उत्पात मचाया | बन्दर खिड़की के रास्ते बैंक के अन्दर घुस गये और बैंक के अन्दर जमकर तोड़फोड़ की |
जानकारी के अऩुसार शहर में बन्दरों की एक टोली आई है | जो नगर क्षेत्र में जमकर उत्पात मचा रही है | इन बन्दरों की टोली ने इस बार इलाहाबाद बैंक को अपना शिकार बनाया | बैंक के अन्दर खिड़की के रास्ते घुस कर जमकर तोड़फोड़ की |
बन्दरों ने बैंक के सभी पंखों को झूल-झूल कर लटका दिया | इसके साथ ही बैंक के बाउचर सहित अन्य फाइलों और कागजों को इधर-उधर फेंक दिया |
बैंक मैनेजर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बन्दरों ने कम्प्यूटर के सीपीयू को भी नुकसान पहुचाया है | जिससे नेटवर्किग सेवा ठप है | उसको ठीक करा कर ग्राहकों को सेवा दी जाएगी |