इन बातो का रखे खास ध्यान , नहीं तो भाई – बहन के रिश्तों में आ सकती हैं खटास…

दिवाली के ठीक एक दिन बाद भाई – दूज का त्यौहार पुरे देश में मनाया जा रहा हैं. बतादें की ये त्यौहार भाई – बहन का त्यौहार हैं. इस दिन बहनें भाई को तिलक करके उसकी सफलता और लंबी उम्र की कामना करती हैं.

 

 

वहीं भाई बहन का रिश्ता बड़ा ही प्यार और नोक-झोंक वाला होता है. लेकिन कभी-कभी कुछ छोटी-छोटी बातें इतनी बड़ी बन जाती हैं कि भाई-बहन के रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं.

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई आजम खांन की ये न्यूज, लेकिन सच कुछ और…

बहन के साथ रिश्ते को मजबूत करने के लिए इन 5 बातों का ध्यान जरूर रखें.

ज्यादा रोक-टोक न करें –

आपकी बहन आप से बड़ी हो या छोटी, उसके साथ हमेशा रोक-टोक करने से बचें. बहन का ख्याल रखना और चिंता करना अच्छी बात है लेकिन जरूरत से ज्यादा केयर करने पर पर बहन को बंदिश का एहसास हो सकता है और वो कोई भी काम खुलकर नहीं कर पाएगी.

सबके सामने न डांटे –

अगर आपको अपनी बहन की कोई बात बुरी लगती है या फिर बहन को कोई बात समझानी है तो उसे अकेले में समझाएं. सबके सामने डांटने से बहन के अहम को ठेस पहुंच सकती है. अगर किसी बात पर आपको गुस्सा आता भी है तो उसे कंट्रोल करने की कोशिश करें.

सोशल मीडिया पर न करें पीछा –

सोशल मीडिया पर बहन के पोस्ट या फ्रेंड्स लिस्ट को लेकर पूछताछ न करें. आपकी तरह ही उसकी भी जिंदगी है और उससे हर बात पर सवाल-जवाब न करें.

फ्रेंड लिस्ट में न दें दखल –

अपनी बहन की फ्रेंड लिस्ट में बहुत ज्यादा दखलअंदाजी न करें . अगर आपको उसका फ्रेंड नहीं पसंद है तो बहन से खुलकर बात करें और समझाएं कि उसका कौन सा फ्रेंड उसके लिए सही नहीं है.

LIVE TV