इंडियन एयर फोर्स में बंपर वेकेंसी, जल्द करें आवेदन, 33,100 होगी सैलरी
नई दिल्ली। इंडियन एयर फोर्स ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों के लिए आवेदन मांगा है. ये वैकेंसी अविवाहित पुरुषों के लिए है. जानें वैकेंसी से जुड़ी सारी डिटेल्स.
पद का नाम
Airman Group X (Technical)
Airman Group Y (Non-Technical) Trades
CBSE बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव, 9वीं और 11वीं में दाखिले के नए नियम उड़ा देंगे होश
पात्रता
Airman Group X: 12वीं या इससे समतुल्य एग्जाम पास किया हो. साथ में 50 प्रतिशत अंक हों. या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पोलीटेक्टिन इंस्टीट्यूट से तीन साल का डिप्लोमा कोर्स किया हो. साथ में 50 फीसदी अंक हों.
पे स्केल
Airman Group X: 33,100 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.
Airman Group Y: 26,900 रुपए प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी.
INDIAN AIR FORCE में बंपर वैकेंसी, 32 हजार सैलरी, जल्द करें आवेदन
सेलेक्शन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा, एडेप्टिबिलिटी टेस्ट-1,2, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल एग्जाम के आधार पर चयन किया जाएगा.
कैसे एप्लाई करें
सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ आवेदक 4 नवंबर को सुबह 10 बजे इस पते पर पहुंचे- Rajiv Gandhi Government Polytechnic, Itanagar, Arunachal Pradesh.