मेरठ शहर में श्री मल्लू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा शगुन का सर्प डंस से आसामयिक निधन हो गया। होनहार छात्रा की मौत पर स्कूल ने ऑनलाइन क्लास स्थगित कर दिया। मोदीपुरम की रहने वाली शगुन स्कूल में हर गतिविधियों में सक्रिय रहती थी। बताया जा रहा था कि घर से बाहर खेलने गई थी तो सांप ने काट लिया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

घरों से दी गई श्रद्धांजलि
स्कूल के प्रिंसिपल डा. नीरा तोमर को इसकी सूचना हुई तो उन्होंने ऑनलाइन कक्षा को स्थगित कर दिया। सभी छात्राओं को अपने घर पर ही दो मिनट का मौन रखने के लिए ग्रुप पर मैसेज कराया। ऑनलाइन क्लास के स्थगित होने के बाद सभी छात्राओं ने अपने घर पर ही श्रद्धांजलि दी। छात्रा शगुन की इस प्रकार मौत से कॉलोनी के लोग भी गमगीन हैं।