आलसी लोगों के लिए है ऐसी खास जॉब

lazy-manकिसी भी जॉब में लोगों की डिमांड किसी खास काम के लिए की जाती है, जिसमें शारीरिक या मानसिक श्रम के बदले सैलरी दी जाती है। लेकिन अगर किसी ऐसे जॉब के लिए वैकेंसी निकले, जिसमें काम करने की बजाय आराम करने के लिए सैलरी दी जाए तो बात जरूर हैरान करती है।

लेकिन अर्बन लैडर नाम की एक कंपनी ने ऐसा किया है। उसने अपनी कंपनी की वेबसाइट पर जॉब को जो ऑफर पेश किया है, उसमें एक गद्दे पर पूरे दिन सोते रहना है और जांच करनी है कि गद्दे कितने आरामदायक हैं। ऐसी जॉब में बाकायदा सैलरी भी मिलेगी। आपको बता दें कि अर्बन लैडर नाम की कंपनी वेबसाइट पर फर्नीचर बेचने का काम करती है। इस नौकरी में आपको सोने पैसे मिलेंगे।

इस तरह ऐसी जॉब उन लोगों के लिए बड़ी सौगात साबित हो सकती है, जिन्हें आलसी माना जाता है। कंपनी के गद्दो पर वही ज्यादा वक्त सो सकता है, जिनमेंआलस ज्यादा हो। देखने वाली बात होगी कि ऐसी खास जॉब के लिए कितने लोग अप्लाई करते हैं।

LIVE TV