‘आयुष्मान भारत’ को लेकर जागरूकता फैलाएगी श्नाइडर इलेक्ट्रिक

नई दिल्ली| श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने सोमवार को भारत सरकार के स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम ‘आयुष्मान भारत’ के बारे में लोगों को बीच जागरूकता फैलाने के लिए लखनऊ में अपने पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की।

'आयुष्मान भारत'

श्नाइडर इलेक्ट्रिक नेशनल हेल्थ एजेंसी टीम के सहयोग से यह अभियान चलाएगी।

इस मौके पर आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना) के सीईओ डॉ. इंदुभूषण ने कहा, “इस योजना का उद्देशय, बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधा की तलाश को लेकर गरीबों के व्यवहार को बदलना है, जो बेहतर स्वास्थ्य देखभाल पाने में सक्षम नहीं होते और अक्सर गंभीर बीमारी की वजह से होने वाले खर्च से गरीबी के दलदल में फंस जाते हैं।”

श्नाइडर इलेक्ट्रिक-इंडिया के रिटेल उपाध्यक्ष श्रीनिवास शानभोगे ने कहा, “हमारा मानना है कि समाज के सभी वर्गों के पास एनर्जी के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं तक पहुंच होनी चाहिए।

इस विश्वास के साथ कंपनी ने इलेक्ट्रिसियंस के बीच एक व्यापक स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सरकार के साथ साझेदारी की है।”

2019 के चुनावों से ठीक पहले खुला मोदी का पिटारा, सबको मिलेगा फ्री ‘LPG कनेक्शन’

उन्होंने कहा, “सरकार की इस योजना ने समाज के जरूरतमंद वर्गों तक उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल सुविधा प्रदान करना शुरू कर दिया है। हमें विश्वास है कि इस प्रोजेक्ट से इलेक्ट्रिसियंस समुदाय को आयुष्मान भारत से फायदा होगा।”

LIVE TV