आयशर मोटर्स के मोटरसाइकिलों की बिक्री में 17 फीसदी इजाफा

 आयशर मोटर्सनई दिल्ली| दोपहिया व चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी आयशर मोटर्स लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि पिछले महीने उसकी बिक्री में 17 फीसदी की वृद्धि हुई। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने उसने 60,113 मोटरसाइकिलें बेचीं, जबकि मार्च 2016 में उसने 51,320 मोटरसाइकिलें बेची थीं।

आयशर मोटर्स के अध्यक्ष रूद्रतेज सिंह ने बयान में कहा, “हमने समय रहते बीएस 3 मानक वाले सभी वाहनों को बेच दिया। एक अप्रैल, 2017 से हमारे ग्राहकों के बीएस 4 मानक वाली मोटरसाइकिलें मिलेंगी।”

आयशर मोटर्स ने पिछले साल 666,490 वाहनों की बिक्री की थी, जबकि साल 2015-16 के दौरान 508,154 वाहनों की बिक्री की थी।

LIVE TV