
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को नई दिल्ली बुलाकर केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की फाइनल रिपोर्ट ली। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश इस बैठक में शामिल हुए।
आयोग में हुई इस अहम बैठक के बाद अब उम्मीद है कि इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा दो-एक दिन में की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने केन्द्रीय निर्वाचन आयोग को प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर की गई तैयारियों से अवगत करवा दिया है।
उन्होंने आयोग को आश्वस्त किया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वोटर लिस्ट से लेकर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, चुनाव डयूटी में लगने वाले कार्मिकों की सूची, आचार संहिता लगने पर हर जिले में तत्काल उठाए जाने वाले कदम, चुनाव प्रचार व चुनावी सभाओं के लिए मैदान, मंच, हेलीकाप्टर, हेलीपैड, वाहन आदि की अनुमति के बाबत सभी आवश्यक इंतजाम पूरे किए जा चुके हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से लेकर प्रदेश सरकार और जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी अब बेसब्री से केन्द्रीय चुनाव आयोग के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने भी अब चुनावी रैलियों, रथयात्रओं आदि का अभियान पूरा करते हुए प्रत्याशियों के चयन पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर दिया है।
प्रदेश में वर्ष 2007 और 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों पर गौर करें तो दोनों बार प्रदेश में सात-सात चरणों में चुनाव सम्पन्न करवाए गए थे। इस लिहाज से अनुमान यही लगाया जा रहा है कि इस बार भी प्रदेश में फरवरी व मार्च के महीनों में सात चरणों में ही विधानसभा चुनाव करवाए जाएंगे।