
नई दिल्ली। फैशन के इस दौर में आमतौर पर लोग कुछ हट कर प्रयोग करने पर यकीन रखते हैं। खासतौर पर अपने हेयर स्टाइल को लेकर तो कुछ ज्यादा ही दीवानगी देखने को मिलती है। लेकिन पाकिस्तान के कुछ लोग इससे एक कदम आगे हैं।अच्छे बालों के लिए कुछ लोग यहां सारी हदों को पार कर जाते हैं। अच्छे हेयरस्टाइल के दीवाने यह लोग अपने सिर पर आग तक लगवा लेते हैं।
शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान का एक शख्श नई-नई हेयर स्टाइल बनाने के लिए कैंची नहीं बल्कि आग का प्रयोग करता है तो यकीनन आपको झटका लगेगा। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक सैलून वाला किसी के बाल काटता दिख रहा है, लेकिन उसका तरीका देख कर पूरी दुनिया हैरान है।
इस वीडियो में एक सैलून वाला सिर में आग लगा कर लोगों के बाल काट रहा है। काटने से पहले वह सिर में कोई पाउडर और तरल पदार्थ डालता है और उसके बाद लाइटर से उसमें आग लगा देता है। आग लगाने के बाद वह कंघी की मदद से उसके स्टाइल करता है।यह वीडियो पाकिस्तान के पत्रकार ओमार कुरैशी ने ट्विटर पर डाली थी जो देखते ही देखते हिट हो गया है। आप भी देखिए दुनियाभर में वायरल हो रहा ये वीडियो -:
https://www.youtube.com/watch?v=D99hkE9MD9s