
रानीपुर (मऊ). रानीपुर थाना अन्तर्गत धर्मसीपुर निवासी जगदीश मौर्या पुत्र स्व0 बग्गी मौर्या अपनी मकान मेन मार्ग आजमगढ पर धर्मसीपुर पेट्रोल पम्प के पास बनाकर रहता है जिसमें एक खपरैल व एक पक्का मकान बना है पक्के मकान के ऊपर से एक मडई डालकर रहता है जिसमें गुरुवार की रात्रि 10:30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग जाने से एक गाय व बछिया झुलस गयी व उसी मडई में सो रहे जगदीश के भाई का लड़का मुन्ना मौर्या भी बुरी तरह से झुलस गया जिसका ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । ग्रामीणों की कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया गया ।