
लॉकडाउन के इस माहौल में पुरानी यादों को ताजा किया जा रहा है. ऐसे में खेल की दुनिया से भी कई पुरानी यादें बाहर निकलकर आईं जिन्हें अब लोग सुन रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि अगर वसीम अकरम ने उनसे मैच फिक्सिंग के लिए कहा होता तो वो उनकी जान ले लेते. क्रिकेट पाकिस्तान ने अख्तर के हवाले से लिखा है, “मैं 1990 के मैच देख रहा था और वसीम अकरम जिस तरह से अपनी स्विंग गेंदबाजी से पाकिस्तान को मुश्किल हालात से जीत की तरफ ले जा रहे थे वो देखकर हैरान था.”
उन्होंने कहा, “मैं यह साफ तौर पर कहता हूं कि अगर अकरम ने मुझसे मैच फिक्सिंग का कहा होता तो मैं उसे बहुत मारता यहां तक कि जान भी ले लेता. लेकिन उन्होंने मुझसे कभी ऐसी बात नहीं की.”
अख्तर ने अकरम की तारीफ करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया और कहा, “मैं उनके साथ सात या आठ साल खेला और मैं कई ऐसे वाकये बता सकता हूं जहां उन्होंने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को आउट कर मेरा साथ दिया हो.”