आईएस आईएस और तालिबान के 53 आतंकियों का आत्मसमर्पण

Afghan_56f7f9302b3a3एजेन्सी/अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान और आईएस के करीब 53 आतंकियों द्वारा शनिवार को आत्मसमर्पण किया गया है, अफ़ग़ानिस्तान के नांगरहार इलाके में आतंकियों ने अधिकारियो के सामने अपने हथियार समर्पित करते हुए आत्मसमर्पण किया, यह सभी आतंकी पिछले दो वर्षो से अचीन, नाजिन, शिनवार और पचीर हागम जिलों में निरन्तर सक्रीय थे| वरिष्ठ अधिकारी ने कहा की, “आज यहाँ करीब 53 आतंकियों द्वारा अपने हथियार डाल कर आत्मसमर्पण किया गया, 43 तालिबानी और 10 आईएस आतंकियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है, हम सभी आतंकी संगठनो से लड़ाई छोड़ने की अपील करते है”| नांगरहार के गवर्नर सलीम खान कुंदुजी ने आत्मसमर्पण करने वाली सभी आतंकियों को नौकरी देने का वादा किया है, उन्होंने आत्मसमर्पण के दौरान आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की है|  एक रिपोर्ट के अनुसार 2010 से अब तक 10 हज़ार तालिबानी आतंकी द्वारा आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्य धरा से वापस जुड़ा गया है, लेकिन आतंकी संगठन तालिबान ने इससे साफ़ इंकार किया है, उसका कहना है की किसी भी तालिबानी द्वारा लड़ाई छोड़ आत्मसमर्पण नहीं किया गया है|

LIVE TV