आईएमएफ के उप प्रबंधक निदेशक झू मिन का जुलाई में छोड़ेंगे पद
वाशिंगटन। इंटरनेशनल मॉनटेरी फंड के उप प्रबंध निदेशक झू मिन का पांच साल का कार्यकाल जुलाई के आखिर में खत्म हो रहा है। आईएमएफ की ओर से मंगलवार को कहा गया कि झू संगठन का उप प्रबंध निदेशक का पद संभालने वाले पहले चीनी हैं। उन्होंने नौकरियों एवं विकास मुद्दों पर ध्यान दिया।
आईएमएफ के उप प्रबंधक निदेशक हैं झू मिन
इंटरनेशनल मॉनटेरी फंड के प्रबंधन निदेशक क्रिस्टीन लैगार्डे ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “उनका सादगी भरा स्टाइल, कमाल की हाजिरजवाबी और गर्मजोशीपूर्ण शख्सियत ने उनकी दुर्जेय मेधा एवं अर्थव्यवस्था के प्रति उनके जुनून को बढ़ाया और उन्हें समस्याओं से निपटने में सक्षम बनाया।”
संगठन की ओर से कहा गया कि आईएमएफ को अब झू के उत्तराधिकारी की तलाश है और जल्द इसकी घोषणा करेगा।