एक बार फिर बिगड़ी कपिल की तबियत, पहुंचाए गए अस्‍पताल

अस्पताल में कपिलमुंबईकपिल शर्मा की खुशियें पर मानों किसी की नजर सी लग गई है। उनकी जिंदगी में कुछ भी ठीक होने का नाम ही नहीं ले रहा। कभी शो को लेकर परेशानी तो कभी खराब तबियत उन्‍हें चैन से जीने ही नहीं दे रही है। एक बार फिर अस्पताल में कपिल शर्मा को भर्ती कराना पड़ा है।

एक बार फिर कपिल की तबि‍यत इतनी बिगड़ गई कि उनहें बैकस्‍टेज से ही अस्‍पताल ले जाना पड़ गया। अस्‍पताल और कपिल का गहरा नाता होता जा रहा है। बीती रात सेट पर तबियत खराब होने के बाद अस्पताल में कपिल को भर्ती कराना पड़ा है।

यह भी पढ़ें:  ऐसे शुरू होगी टाइगर और दिशा की फिल्‍म की शूटिंग

इससे पहले कपिल को पिछले महीने यानी जून की पहली तारीख को ऐसा ही कुछ हुआ था। 1 जून को भी उनकी तबियत इतनी बिगड़ गई थी कि उन्‍हें तुरंत अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

बता दें, बीती रात जब कपिल की तबियत खराब हुई तब सेट पर शाहरुख खान और इमतियाज अली मौजूद थे। हालांकि एपिसोड की शूटिंग शुरू नहीं हुई थी। शो की शूटिंग को कपिल की खराब तबियत की वजह से रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें: नहीं टूटा ‘राबता’ सुशांत और कृति का नया गाना लॉन्‍च

कुछ ही समय पहले कपिल के जीवन में खुशियों की एंट्री हुई थी। शो पर भारती सिंह और चंदन प्रभाकर की वापसी से कपिल ने ही नहीं उनके फैंस ने भी राहत की सांस ली थी। अब कपिल की खराब तबियत ने उनके फैंस को भारी झटका दे दिया है।

शाहरुख और इमतियाज शो पर अपनी अपकमिंग ‘हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। शाहरुख की यह फिल्म 4 अगस्‍त को पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से अनुष्‍का शर्मा और शाहरुख की जोड़ी पर्दे पर तीसरी बार नजर आने वाली है।

वीडियो सोर्स: सेट इंडिया

https://youtu.be/Da8QXjVV0fo?t=158

LIVE TV