असम: कोरोना में पति को खोने वाली महिलाओं को दी जाएगी सहायता राशि, CM हिमंत बिस्व का बड़ा एलान
कोरोना से देश के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस माहमारी में कई लोगों ने अपनों को खो दिया है। वहीं कई लोग तो ऐसा हैं जिनके घर में अब कोई कमाने वाला नहीं बचा। जिसको ध्यान में रखते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बीते दिन बड़ा एलान किया।
जानकारी के अनुसार असम में रहने वाली उन महिलाओं को 2.5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी जिनके पति का निधन कोरोने का कारण हुआ है। इसे लेकर सीएम बिस्व ने एक ट्वीट भी साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, “कोरोना वायरस की वजह से कई कीमती जानें चली गईं, जिससे कई परिवार संकट में आ गए। जिन महिलाओं के पति की बीमारी से मौत हुई है, उन्हें कुछ राहत देने के हमारे ईमानदार प्रयास के तहत ऐसी पात्र विधवाओं को एकमुश्त अनुदान के रूप में 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे।”
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को उनके पति के मृत होने का प्रमाण देना होगा इसी के साथ पति कि मृत्यु कोरोना के कारण ही हुई हो इसकी भी रिपोर्ट जमा करना होगा। यह मदद असम में रहने वाली सभी महिलाओं को दी जाएगी ताकि उन्हें इस सकंट से जूझने में सहायता प्रप्त हो सके। सीएम बिस्वा का वाकई यह सराहनी कदम है। योजना के विवरण की बात करें तो उसके अनुसार “लाभार्थी को कम आय वाले परिवार से संबंधित होना चाहिए, जिसकी वार्षिक आय 5 लाख रुपये तक हो।”