अल्जीरिया फुटबाल टीम के कोच बने लीकेंस

अल्जीरिया फुटबाल संघअल्जीयर्स| अल्जीरिया फुटबाल संघ (एफएएफ) ने बेल्जियम के जॉर्जेस लीकेंस को राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है। लीकेंस 2019 में होने वाले अफ्रीकन नेशन्स कप तक टीम के कोच रहेंगे।

अल्जीरिया फुटबाल संघ

लीकेंस को शुक्रवार को सर्बिया के मिलोवान राजेवाक के स्थान पर अल्जीरिया की राष्ट्रीय फुटबाल टीम का मुख्य कोच बनाया गया।

राष्ट्रीय फुटबाल टीम के साथ मिलोवान का करार आपसी सहमति के बाद समाप्त कर दिया गया है। 2018 विश्व कप के क्वालीफायर में टीम का कैमरून के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ रहने के बाद उनका करार समाप्त किया गया।

एफएएफ ने गुरुवार को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में लीकेंस के राष्ट्रीय टीम में शामिल होने की घोषणा कर दी थी।

लीकेंस के पास राष्ट्रीय टीम को 2018 विश्व कप क्वालीफायर में नाइजीरिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए तैयार करने हेतु दो सप्ताह का समय है।

LIVE TV