
REPORT-ARJUN VARSHNEY
अलीगढ़ के थाना छर्रा में मेडिकल की दुकान पर खुलेआम बिक रहा है नशे का इंजेक्शन बिना डॉक्टर के पर्चे के मेडिकल संचालक ₹20 का इंजेक्शन 100 रुपए से लेकर 200 तक खुलेआम बेच रहे हैं.
नशे का कारोबार युवाओं में फैलता जा रहा है जिसे लेकर युवाओं को नशे की लत लग रही है इस लत को बुझाने के लिए वह लोग अपराध तक करने को तैयार रहते हैं.
मामला थाना छर्रा क्षेत्र के एके मेडिकल स्टोर का है जहां नशे से ग्रस्त युवक ने बताया इस इंजेक्शन को लेने की हमको आदत हुए ₹20 का इंजेक्शन यह हमें ₹100 देते हैं इस इंजेक्शन की वजह से मैं अपराध कर सकता हूं
जब हमने मेडिकल संचालक से बात करने की कोशिश की तो उसने यह कहकर टाल दिया कि वह उसने दर्द की दवाई दी जब मीडिया का कैमरा इसके मेडिकल स्टोर पर चला तो उसमें पैन दवाई भी पाई गयी मेडिकल संचालक ने कैमरे के आगे युवक को जो दवाई दी थी उसका नाम भी नहीं बता पाया.
स्थानीय निवासी नीरू महाजन का कहना है कि यह मेडिकल स्टोर सुबह 6:00 बजे ही खुल जाता है और आमतौर से यहां देखा गया है.
नशे के आदी युवक सुबह से ही यहां पर इंजेक्शन लेने के लिए आ जाते हैं जिस कारण शहर में धिनौती,व चोरी जैशी घटना हो रही है ऐसे मेडिकल स्टोर पर तुरंत कार्रवाई होकर इनका लाइसेंस निरस्त होना चाहिए.
रियलिटी चेक में फैल हुए CM योगी के अधिकारी, सरकारी आदेश को छोड़ मनमानी से कर रहे काम
पूरा मामला ड्रग स्पेक्टर के पाश जाने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर हेमंत चौधरी द्वारा दुकान का निरीक्षण किया गया जिसमें नशे से संबंधित कोई भी इंजेक्शन तो प्राप्त नहीं हो सका लेकिन भारी मात्रा में नशे में यूज किए जाने वाली कुछ इंजेक्शन जो कि बेहोशी के काम में आते हैं.
वह प्राप्त किए उन्होंने सारे इंजेक्शन को सील कर आगे की कार्रवाई के लिए भेजा है.अब देखने वाली बात होगी कि जीवन रक्षक औषधि के नाम पर मौत का कारोबार करने बालों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है