अलीगढ़ रोड स्थित नहर में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर गिरने से चालक की हुई मौत

उत्‍तर प्रदेश के जनपद कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में अलीगढ़ रोड स्थित नहर में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर गिर गई। ट्रैक्टर-ट्राली को हटाकर चालक को निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

ऐसे हुआ हादसा

वसुंधरापुरम कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय बिजेंद्र चौधरी अपनी अपना ही ट्रैक्टर-ट्रॉली चलाता था। मंगलवार की सुबह किसी कार्य से दयानतपुर की ओर जा रहा था। वसुंधरापुरम से वह नहर की पटरी होते हुए अलीगढ़ रोड की तरफ आ रहा था। तभी एक गड्ढे को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ और पुलिस पहुंच गई। नहर में पानी तो कम था, जैसे तैसे लोगों ने चालक के शव काे बाहर निकाला। इधर टै्रक्टर को जेसीबी से बाहर निकाला गया।

LIVE TV