अयोध्या में पार्सल बोगी से लाखों का सामान चोरी, जीआरपी को कार्यवाही के निर्देश
REPORT – ASHUTOSH PATHAK /AYODHYA
बड़ी खबर अयोध्या से आ रही है। ट्रेन की पार्सल बोगी से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। घटना साकेत एक्सप्रेस ट्रेन की है। ट्रेन जब फैजाबाद जंक्शन पहुंची तो कपड़ा व्यापारी अपना पार्सल लेने पहुंचा उसका पता चला कि उसके माल की चोरी हो चुकी है। इस लाखों की चोरी को लेकर व्यापारी ने रेलवे सुरक्षा बल को कार्रवाई के लिए तहरीर सौपी है।
व्यापारी का कहना है कि पार्सल बोगी से उसका 2 लाख 33 हज़ार रुपये का कपड़ा चोरी हो गया है। उसे सिर्फ पार्सल बोगी से रैपर ही मिला है।अंबेडकरनगर जिले के कपड़ा व्यवसाई मजहर अब्बास कहना है कि 17 मई को उनका पार्सल मुंबई से बुक हुआ था।
पार्सल साकेत एक्सप्रेस से आ रहा था। ट्रेन फैजाबाद पहुंची तो रेलवे से फोन आया और माल लेने के लिए वे फैजाबाद जंक्शन पहुंचे। व्यापारी का कहना है कि जब वह पार्सल लेने पहुंचे तो सभी पैकेट उनके खुले हुए थे उसमें मौजूद कपड़े लापता थे।
दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की डिनर पार्टी, एनडीए के नेता होंगे शामिल
सिर्फ यही नही मजहर अब्बास के अलावा और कई अन्य व्यापारियों के माल लापता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 10 लाख रुपये के माल की चोरी हुई है। इस तरह व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। व्यापारी का कहना है कि सीधे तौर पर रेलवे की मिलीभगत से चोरी हुई है।