
सना। यमन के शाब्वा प्रांत में अलकायदा के वाहन पर अमेरिकी ड्रोन हमला में संगठन के तीन आतंकवादी ढेर हो गए। स्थानीय सैन्य अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया,”यह हवाई हमला शाब्वा प्रांत के निकाबा क्षेत्र में शुक्रवार को हुआ। इस हमले में विमान में सवार अलकायदा के तीन आतंकवादी मारे गए।”
सैन्य सूत्र ने बताया कि यह हवाई हमला यमन की आतंकवाद रोधी इकाई द्वारा दी गई जानकारी के बाद किया गया था। अलकायदा के मारे गए आतंकवादियों में संगठन प्रमुख साद बिन अतेफ का भाई भी था।