अमेरिका में हंगामे के बाद ट्रंप को ट्वीटर की चेतावनी, कहा- अकाउंट बंद होने के बाद भी भड़काई जनता तो हमेशा के लिए…

अमेरिका में भले ही राष्ट्रपति चुनाव हो गए हों लेकिन अभी भी इसे लेकर मामला सुलझ नहीं पाया है। बता दें कि एक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जो बाइडेन से हारने को राजी नहीं हैं। जिसे लेकर अमेरिका में एक बार फिर राजनीतिक आग भड़क चुकी है। इसी बीच ट्रंप के कथित समर्थकों द्वारा कैपिटल बिल्डिंग में हंगामे को अंजाम दिया गया। वहीं इस हंगामें को दौरान एक महिला की मौत भी हुई। यह हंगामा तब हुआ जब यहां नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को चुनाव जीतने का सर्टिफिकेट दिया जाना था।

चुनावी नतीजों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के बाद अमेरिका के कैपिटल परिसर के बाहर ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। हिंसा के बाद अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट न सिर्फ 12 घंटों के लिए बंद कर दिया बल्कि नियमों का उल्लंघन जारी रहने पर हमेशा के लिए ट्रंप को ब्लॉक करने की चेतावनी भी दी। ट्रंप के समर्थकों द्वारा किए गए हंगामे को बाइडेन ने राजदोह का नाम दिया।

बीते दिन ट्वीटर ने ट्रंप को चेतावनी देते हुए उनके द्वारा किए गए 3 ट्वीटों को हटाने के लिए कहा जो कि ट्वीटर के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। वहीं बात करें ट्विटर सेफ्टी टीम की तो उसकी ओर से कहा गया कि, “12 घंटे के लिए ट्रंप के अकाउंट को लॉक किया गया है और अगर आपत्तिजनक ट्वीट नहीं हटाए गए तो यह हमेशा के लिए बंद रहेगा।” अपने ट्वीटच के माध्यम से ट्विटर सेफ्टी टीम ने लिखा कि, “वॉशिंगटन डी.सी. में जारी हिंसा की वजह से हमें डोनाल्ड ट्रंप के तीन ट्वीट हटाने पड़ रहे हैं, जिन्हें आज पोस्ट किया गया था। ये ट्वीट हमारी सिविक इंटिग्रिटी पॉलिसी का गंभीर रूप से उल्लंघन करते हैं।”

बाइडेन ने हिंसा को बताया राजद्रोह

डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा मचाए जा रहे हंगामे को जो बाइडेन ने राजद्रोह करार दिया साथ ही उन सभी से वापस लौटने की बात कही। बाइडेन ने हिंसा को ध्यान में रखते हुए कहा कि, “इससे फर्क नहीं पड़ता कि राष्ट्रपति अच्छा है या बुरा लेकिन एक राष्ट्रपति के शब्द मायने रखते हैं। अच्छा यह कि वह लोगों को प्रेरित कर सकता है और बुरा यह कि वह लोगों को उकसा सकता है। मैं राष्ट्रपति ट्रंप से कह रहा हूं कि अभी नेशनल टेलिविजन पर आकर अपनी शपथ पूरी करें, संविधान की रक्षा करें और इस घेराबंदी को समाप्त करने की मांग करें।”

LIVE TV