अमित शाह के ‘भांजे’ ने लूट लिया बीजेपी विधायक को

अमित शाह का भांजाभोपाल। उज्‍जैन में धोखाधड़ी का अनोखा मामला सामने आया है। उज्‍जैन दक्षिण के विधायक मोहन यादव से एक जालसाज ने खुद को बीजेपी अध्‍यक्ष‍ अमित शाह का भांजा बताकर हजारों रुपये ठग लिये। विधायक ने उज्जैन के माधवनगर पुलिस थाने में 80 हजार रुपये की ठगी की शिकायत की है, जिसके बाद यह मामला सामने आया है।

अमित शाह का भांजा और जालसाजी की कहानी

दरअसल 27 जुलाई को बीजेपी विधायक मोहन यादव के पास एक फोन कॉल आया। सामने से एक शख्‍स ने खुद को अमित शाह का भांजा विराज शाह बताया और उज्जैन में अपने साथ हूई लूट की कहानी सुनाई। अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के भांजे के साथ हुई इस घटना को सुन बीजेपी विधायक के हाथ पांव फूल गये। मोहन यादव आनन फानन जालसाज से मिलने जीआरपी थाने पहुंच गये। जहां खुद को विराज बताने वाले इस शख्‍स ने मोहन से फोन और आईपैड के चोरी हाने की बात कहकर 15 हजार का नया फोन ले लिया।

फाेन लेने के बाद जालसाज ने बड़े रौब में उज्‍जैन के महाकाल मंदिर घूमने की इच्‍छा जताई। विधायक ने इसकी पूरी व्‍यवस्‍था की और चूंकि जालसाज के अनुसार उसके साथ लूट की वारदात हुई थी उसे 65 हजार रुपये खर्च के लिए भी दिये। इस दौरन पूरा सरकारी अमला उस जालसाज की तीमारदारी में लगा रहा। यहां तक कि महाकाल मंदिर में उसे वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया।

खुद को अमित शाह का करीबी जताते रहे विधायक

पार्टी ने‍ताओं का कहना है कि विधायक मोहन यादव जालसाज की आव भगत में इस तरह से लीन थे कि उन्‍होंने किसी नेता की सुनी ही नहीं। वे इस पूरे समय खुद को अमित शाह का करीबी बताते रहे और जालसाज को अपना सबसे अच्‍छा दोस्‍त बताने से भी गुरेज नहीं किया। यही वजह रही कि विधायक ने खुद से 65 हजार रुपये जालसाज को खर्च के लिए दिये। विधायक को ठगे जाने का अंदाजा तब लगा जब उन्‍होंने इस वाक्‍ये की चर्चा वरिष्‍ठ नेताओं के बीच की। जहां उनको पता चला कि जिसे वे अमित शाह का भांजा समझ रहे थे असल में वह जालसाज है। जिसके बाद विधायक ने उज्‍जैन के माधवनगर पुलिस थाने में 80 हजार रुपये की ठगी का मामला दर्ज करवा दिया है। घटना के बाद से ही विधायक और इस जालसाज की चर्चा लोगों के जुबान पर आम है।

पहले भी हो चुकी है अमित शाह के नाम से ठगी

ऐसा नहीं कि यह अमित शाह के नाम से ठगी करने का यह पहला मामला है। इससे पहले भी ऐसा मामला सामने आ चुका है। इसी साल अप्रैल माह में भाजपा मुख्‍यालय से पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह का सेक्रेटरी होने का दावा करने वाले एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। उसने अपना नाम कुलदीप यादव बताया था। वह नॉर्थ र्इस्‍ट से आने वाले कार्यकर्ता से अमित शाह का सेक्रेटरी होने का ढोंग करता। इसके बाद उनसे पार्टी में अहम पद दिलाने का झांसा देकर पैसे लेता।

LIVE TV