
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को अमरनाथ मंदिर का दौरा करेंगे। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गयी है। आपको बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दिन के लद्दाख और जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। वह एलएसी का दौरा करेंगे और यहां कि स्थिति की समीक्षा करेंगे।

ज्ञात हो कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को एलएसी पर पर चीनी अतिक्रमण से जुड़े विवाद पर भारत की जवाबी रणनीतिक तैयारी का चीन को संदेश देने के लिए लेह-लद्दाख के लुकुंग सैन्य चौकी का दौरा किया था। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के साथ लेह लद्दाख पहुंच अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों को मनोबल बढ़ाया था। इसी के साथ चीन को यह संदेश दिया था कि बातचीत से हल निकालना ही दोनों देशों के लिए हितकर है।
इस दौरान लेह में रक्षामंत्री सैनिकों से रूबरू भी हुए थे। चीन को लेकर उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए यह भी कहा था कि कोई भी दुनिया की ताकत एक इंच भी जमीन पर कब्जा नहीं कर सकती।