अमर हो गई पांच साल की ऐश्वर्या
नई दिल्ली। वो चली गई लेकिन दो लोगों को एक नई ज़िन्दगी दे गई। पांच साल की ऐश्वर्या मौत के बाद अमर हो गई। यह घटना तब हुई, जब ऐश्वर्या अपने स्कूल जा रही थी। 23 अगस्त को नगरपालिका की कचरा उठाने वाली गाड़ी से टक्कर हो जाने से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
इस घटना के बाद मासूम को दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था। लेकिन सात दिन बाद आज ऐश्वर्या जिन्दगी की जंग हार गई।
यह भी पढ़ें: कश्मीर पर मोदी सरकार के साथ आई कांग्रेस, किया बड़ा ऐलान
ऐश्वर्या के पिता लक्ष्मीनारायण ने बताया कि उनकी बेटी की इच्छा थी कि उसके मरने के बाद उसकी आंखों को दान कर दिया जाए। उनकी बेटी चाहती थी कि उसकी मदद से किसी की जिंदगी रोशन हो जाए।
ऐश्वर्या के मरने के बाद उसके माता-पिता ने अपनी बेटी की आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए दिल्ली के एम्स अस्पताल में जाकर उसकी आंखों को दान कर दिया। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या की आंखों को दो लोगों को ट्रांसप्लांट की सहायता से लगाया गया है, जिससे उनकी आंखों ने फिर से देखना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: हे प्रभु… रेलवे स्टेशन को बना दिया डांंस बार
मासूम के पिता का कहना है कि अपनी बेटी की वजह से हमने इस पवित्र काम को अंजाम दिया। हम कभी सोच भी नहीं सकते थे कि हमारे साथ ऐसा कुछ होगा।