
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी नई फिल्म को लेकर इन दिनों काफी चर्चाओं में है | अभिषेक, दिनेश विजान (Dinesh Vijan) की अगली फिल्म ‘दसवीं’ (Dasvi) की शूटिंग 22 फरवरी से शुरू होने वाली है | इस फिल्म में अभिषेक एक अनपढ़ और भ्रष्ट मुख्यमंत्री के दिलचस्प रोल में दिखने वाले वाले है | फिल्म की शूटिंग आगरा से शुरू होगी | इस फिल्म में तुषार जलोटा (Tushar Jalota) बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं | फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने शूटिंग के बारे में बात करते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान भी अभिषेक फिल्म के डायरेक्टर तुषार जलोटा और डिनो के संपर्क में थे| काफी चर्चा करने के बाद अब फिल्म की शूटिंग आगरा में 22 फरवरी से शुरू होने जा रही है| इस फिल्म की स्क्रिप्ट अभिषेक बच्चन के दिल के काफी करीब है और वो इस फिल्म के किरदार में ढलने के लिए तैयार हैं | फिल्म में दिल्ली और उसके आसपास के इलाके दिखाए जाएंगे, फिल्म एक पॉलिटिकल कॉमेडी है | फिल्म का टाइटल ‘दसवीं’ मतलब 10th ग्रेड, फिल्म में अभिषेक एक दसवीं फेल नेता की भूमिका में नज़र आएंगे |

बता दें कि फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ एक्ट्रेस यामी गौतम और निमरत कौर भी होंगी लेकिन उनके रोल के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन इसके अलावा फिल्म ‘रेड बुल’ में भी दिखेंगे | जानकारी के मुताबिक यह फिल्म स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी पर आधारित है | यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी, हालांकि इसकी रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है | वहीं अभिषेक बच्चन फिल्म ‘बॉब विश्वास’ में भी नज़र आएंगे |
