साल की शुरुआत में एप्पल कंपनी को लगा करारा झटका, अब नहीं बिक रहे iPhone
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल अमरीकी कंपनी ऐप्पल के शेयरों में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई।
एक ही दिन के भीतर कंपनी को कुल 75 अरब डॉलर यानी लगभग 5,25,800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ऐप्पल ने एक दिन पहले ही कहा था कि उसकी कमाई 2018 की आख़िरी तिमाही में अनुमान से कम रह सकती है।
पहले कंपनी ने 89 अरब डॉलर के राजस्व का अनुमान लगाया था मगर बुधवार को कंपनी ने कहा कि उसे 84 अरब डॉलर की कमाई हो सकती है।
बीते 16 सालों में ये पहली बार था जब ऐप्पल ने अपने कमाई के अनुमानों में कटौती की। इस चेतावनी के बाद कंपनी के शेयर दस प्रतिशत तक गिर गए।
ऐप्पल द्वारा बीती तिमही में कमाई का अनुमान घटाने की एक वजह चीनी बाज़ार में आईफ़ोन की बिक्री में कमी आना है। ऐप्पल की इस चेतावनी के बाद अमरीका के मुख्य बाज़ारों में भी गिरावट देखी गई।
अब जल्द बेरोजगार हो जायेंगे सारे गायक, वजह है हैरान कर देने वाली…
तकनीकी कंपनियों वाला नैसडेक सूचकांक 3.1 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ है। ऐप्पल बीते साल अगस्त में ही दुनिया की पहली हजार अरब (एक ट्रिलियन) डॉलर की कंपनी बनी थी।
उसने दूसरी बड़ी कंपनियों जैसे अमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक को पछाड़ते हुए हजार अरब का आंकड़ा छुआ था।