अपनी नई फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंचे कार्तिक और भूमि पेडनेकर
फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी से पहली कतार के कलाकारों में शामिल हुए जबलपुर के कार्तिक तिवारी उर्फ कार्तिक आर्यन मंगलवार से लखनऊ में अपनी मंडली जमाने जा रहे हैं। निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म आजकल से हाल ही में फारिग हुए कार्तिक उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचे हैं अपनी नई फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग करने और इस फिल्म में उनके साथ हैं अपनी हर फिल्म में एक नए रूप में दिखने वाली भूमि पेडनेकर।
यह पहली बार होगा जब भूमि पेडनेकर किसी फिल्म के लिए कोई अलग लुक नहीं अपनाने जा रही हैं बल्कि वह निजी जिंदगी में जैसी बोल्ड और बिंदास हैं, वैसी ही इस फिल्म में भी नजर आएंगी।
भूमि कहती हैं, ‘पति पत्नी और वो एक क्रैकिंग स्क्रिप्ट है! ये फ्रेश है और मजेदार है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसका कंटेंट बहुत अच्छा है। ये ऐसी फिल्म है जिसे आज के दर्शक देखना चाहते हैं।
कार्तिक के साथ यह फिल्म शुरू करने का मैं इंतजार ही कर रही थी। वह बहुत मजाकिया हैं। कॉमिक टाइमिंग भी उनकी बहुत बढ़िया है। मुझे लगता है कि स्क्रीन पर उनकी ऊर्जा बहुत होती है और ये ऐसी बात है जो मुझसे मेल खाती है। इसलिए, मुझे लगता है कि हमारा तालमेल अच्छा रहेगा और उनके साथ काम करना मजेदार होगा।’
कार्तिक आर्यन का नाम अक्सर उनकी साथी महिला कलाकारों से खूब जोड़ा जाता है। आजकल की हीरोइन सारा अली खान से अफेयर के चर्चों के अलावा उनका नाम अनन्या पांडे के साथ भी जोड़ा गया। वहीं भूमि पेडनेकर उनसे अब तक दूर ही रही हैं।
आखिर कहाँ गायब हो गए इस गाँव के हजारों लोग, कोई नहीं लगा सका पता
दोनों को कभी साथ साथ किसी पार्टी तक में नहीं देखा गया। इस बारे में भूमि कहती हैं, ‘हमारी जोड़ी कैसी दिखेगी, इसे लेकर लोगों में वाकई बहुत उत्सुकता है और मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी बात है।
मुझे आशा है कि हम लोगों की उम्मीदों को पूरा करेंगे और अपनी जोड़ी और भूमिकाओं के साथ भी न्याय करेंगे। किसी भी एक्टर को अच्छा लगता है जब उससे अपेक्षा रखी जाती क्योंकि वह हमें खुद को और बेहतर बनाने और स्क्रीन पर और बेहतर काम करे के लिए प्रेरित करता है।’