
मुंबई| दिग्गज एक्टर अनिल कपूर ने यातायात के जाम और भीड़ से बचने के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन ली, ताकि वह जल्दी घर पहुंचकर अपने परिवार के साथ समय बिता सकें।
यह भी पढ़ें; फिल्मों से तौबा, रणवीर सिंह ने चुना नया बिज़नेस
अनिल (59) उस दौरान अपने बचपन की यादों में खो गए।
यह भी पढ़ें; पहली मुलाकात में किम कर्दाशियाँ की आइकन बन गई ये एक्ट्रेस
फिल्म ‘नायक’ के एक्टर ने मंगलवार रात को ट्वीट कर बताया कि इस यात्रा ने उन्हें बचपन की यादें ताजा कर दी, जब वह दिल्ली में अपने दादा-दादी से मिलने जाया करते थे।
अनिल कपूर ने शेयर की तस्वीर
उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ ली गई एक तस्वीर भी साझा की और इसके कैप्शन में लिखा, “चिंता मत कीजिए, मुझे गिरफ्तार नहीं किया है, बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ यह बस एक सेल्फी है। मुंबई लोकल। दादर।”
उन्होंने बताया कि लोकल ट्रेन में सफर कर दो घंटे की बजाय मात्र 20 मिनट में घर पहुंच गए।
अनिल जल्द ही अपने भतीजे अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘मुबारकां’ में दिखेंगे।