
मुंबई : अनिल कपूर की एक्टिंग और लुक के तो लोग आज भी दीवाने हैं. उनके जैसी डायलॉग डिलीवरी का अंदाज आज भी किसी के पास नहीं है. मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में अनिल का वैक्स स्टैचू अपनी जगह बना ली है. हाल ही में अनिल अपने इस स्टैचू को पब्लिक के सामने पेश करने के लिए सिंगापुर पहुंचे थे.
अनिल ने अपने स्टैचू की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मुझे वैक्स के रूप में भी अच्छा दिखाने के लिए शुक्रिया. मेरे लिए यह बेहद खास पल है. मुझे खुशी है कि मैं यह आपके साथ शेयर कर पा रहा हूं.
अनिल की अपकमिंग फिल्म ‘मुबारकां’ 28 जुलाई को रिलीज़ होगी. इस फिल्म में अनिल के साथ अर्जुन कपूर और अथिया शेट्टी और इलियाना डिक्रूज के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है. फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है और इसे सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस और सिने1 स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है.
अनिल और अर्जुन दोनों सरदार के रोल में नजर आएंगे. पहली बार चाचा और भतीजे की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएगी. इस फिल्म में नेहा शर्मा भी नजर आएंगी.