
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, आतंकियों की मौजूदगी के बारे में मिली विशिष्ट जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
शोपियां जिले के हांदेउ में 34 राष्ट्रीय राइफल और और तुर्कवांगम में 44 राष्ट्रीय राइफल ने तलाशी अभियान चलाया।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। फिलहाल, दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग की जा रही है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।
जानकारी के अनुसार कोकरनाग के तंगपावा गांव में शुक्रवार रात एक बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हल्की फायरिंग शुरू हुई।इसके बाद सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया।
रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑपरेशन में सेना के 19 राष्ट्रीय राइफल और एसओजी अनंतनाग की संयुक्त टीम शामिल है।
सुरक्षाबलों को इस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद तंगपवा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया।
इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के दो गांवों में भी घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है।
सुरक्षाबलों को खुफिया एजेंसियों से दो से तीन आतंकी छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया था। आतंकियों ने खुद को घिरा देख फायरिंग शुरू कर दी थी।
शुरू हो गया अमित शाह का रोड शो, इस मुहूर्त में आज नामांकन करेंगे…
इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया। ऑपरेशन शुक्रवार दोपहर को खत्म कर दिया गया था।
बता दें कि, शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम के परगाम इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों के पास से अमेरिकी राइफल एम-4 बरामद हुआ था।
इस राइफल्स का इस्तेमाल अमेरिकी सेना करती है।