
नोवल कोरोना वायरस को रोकने के लिए इस वक्त पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है और इसका सख्ती से पालन हो इसके लिए पूरे देश की पुलिस फोर्स हर जगह तैनात है और अपना काम बखूबी से कर रही है. इस मुश्किल वक्त में पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाए रखने के लिए रात-दिन लगे हुए हैं. उनकी इस मेहनत पर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने उन सभी मुंबई पुलिस की तारीफ़ करते हुए एक ट्वीट किया है. लेकिन आपको बता दें कि इसके बदले में उन्हें बहुत ही फिल्मी जवाब भी मिला.
अजय देवगन की इस पोस्ट पर मुंबई पुलिस ने भी जबरदस्त रिप्लाई किया है। इस ट्वीट में पुलिस ने अजय देवगन की पॉपुलर फिल्मों का नाम लिखकर जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- डियर ‘सिंघम’ हम वही कर रहे हैं जो ‘खाकी’ को करना चाहिए ताकि स्थितियां सामान्य हो जाएं- ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’
#TakingOnCorona @MumbaiPolice https://t.co/VcL51e6MWQ
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 8, 2020
अजय देवगन ने कई फिल्मों में पुलिस वाले की भूमिका निभाई है जिसमें गंगाजल और सिंघम शामिल हैं। अभिनेता की इस साल रिलीज हुई 100वीं फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर ब्लॉकबस्टर हिट रही। उनकी आने वाली फिल्में द बिग बुल, छलांग, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, थैंक गॉड और मैदान हैं।
Dear ‘Singham’,
Just doing what ‘Khakee’ is supposed to do to ensure that things return to how they were – ‘Once upon a time in Mumbai’! #TakingOnCorona https://t.co/iZzJNK6mPs— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 8, 2020