
दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में शनिवार रात किडनी फेल होने की वजह से एक मरीज की मौत हो गई. इसके बाद मरीज के घरवालों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और 2 डॉक्टरों की पिटाई कर दी. पुलिस ने डॉक्टरों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. हिंदूराव के डॉक्टरों ने मारपीट के विरोध में आज काम बंद कर दिया है. डॉक्टर सोमवार से हड़ताल पर भी जा सकते हैं.
बतादें की डॉक्टरों ने बताया कि शनिवार की देर रात एक मरीज को गंभीर हालत में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया था. मरीज की दोनों किडनी फेल हो गई थी. डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने अपने स्तर पर मरीज का इलाज किया और उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
जानिए प्रियंका गांधी वाड्रा का मिशन 2022 के बारे में…
लेकिन मरीज के परिजन भड़के हुए थे, उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और दो डॉक्टरों पर हमला कर दिया. इस घटना में एक इंटर्न डॉक्टर और जूनियर डॉक्टर घायल हो गए.
दरअसल घटना से नाराज डॉक्टरों ने अस्पताल में कामकाज बंद कर दिया है. डॉक्टरों का आरोप है कि रात को न तो अस्पताल में प्रबंधन का कोई प्रतिनिधि होता है और न ही आस-पास सुरक्षा गार्ड मिलते हैं.
वहीं डॉक्टरों का कहना हैं की अस्पताल में हमारी सुरक्षा बड़ा सवाल बन गई है. डॉक्टरों ने कहा कि चिकित्सकों पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. बता दें कि कुछ दिन पहले कोलकाता में भी डॉक्टरों पर हमले के बाद वहां के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे, उनके समर्थन में देश भर के डॉक्टर आ गए थे.