अगले हफ्ते से मिलने लगेगी कोरोना की दवा 2-डीजी, मरीजों के लिए है रामबाण

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। इस दौरान वैक्सीनेशन पर जोर देने के लिए स्पूतनिक-वी के टीके भी अगले हफ्ते से बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे। इसी के साथ कोरोना की एक और दवा भी जल्द ही बाजार में उपलब्ध होने लगेगी। इससे कोरोना मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि कोरोना की दवा 2-डीजी की 10,000 खुराक का पहले बैच अगले सप्ताह से ही बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। यह दवा मरीजों को जल्द ठीक कर सकती है और ऑक्सीजन पर निर्भरता को भी कम करती है।
2-डीजी दवा को उस दौरान मंजूरी मिली है जब भारत कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से घिरा है।

LIVE TV