अगर पिज्जा खाने के बाद आप भी फेंक देते हैं उसका बॉक्स, तो ये खबर है आपके लिए…

पिज्जा, इटली का एक पारंपरिक फूड आइटम है जिसे बाहर के कई देशों में भी खूब पसंद किया जाता है। हर उम्र के लोगों को पिज्जा खाना पसंद है। खासकर, नौजवानों में इसका ज्यादा क्रेज है।

चाहें बाहर शॉपिंग के लिए गए हो या घर पर बोर हो रहे हो, हम अकसर पिज्जा आर्डर करते हैं।

हम जब भी पिज्जा आर्डर करते हैं तो वह एक स्पेशल डिब्बे में पैक होकर आता है जिसे पिज्जा खाने के बाद हम फेंक देते हैं, लेकिन जब आपको इस बॉक्स की उपयोगिता के बारे में पता चलेगा तो आप इसे फेंकने के बजाय स्टोर कर रख देंगे।

अगर पिज्जा खाने के बाद आप भी फेंक देते हैं उसका बॉक्स

जैसा कि हम जानते हैं कि पिज्जा एक जंक फूड होने के नाते हमारे स्वास्थ के लिए अच्छा नहीं है, लेकिन उसके डिब्बे पर्यावरण के लिए बहुत उपयोगी है। पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने में इन डिब्बों का अहम किरदार है।

इन बॉक्स को कार्डबोर्ड से बनाया जाता है। क्रीम से सने होने के कारण इन्हें रीसायकल नहीं किया जाता है, लेकिन हाल ही में कुछ छात्रों ने काम को संभव कर दिखाया है।

नॉर्थ कैरोलिना कॉलेज के स्टूडेंट्स के द्वारा इस असंभव को संभव कर दिखाया गया है। बता दें, पिज्जा बॉक्स को एक बार उपयोग में लाए जाने के बाद उसे कम्पोजिट किया जा सकता है। इन छात्रों ने इस पर काफी काम किया।

किंग खान की लाडली फ्रेंड्स संग स्विमिंग पूल मस्ती का वीडियो वायरल

अपने इस काम को अंजाम देने के लिए उन्होंने एक साल में लगभग 8700 पिज्जा बॉक्स इकट्टठे किए।

इन्हें एकत्रित करने के लिए दो बड़े डंपयार्ड बनाए गए थे जिसमें इन बॉक्सेज को डाला जाता था। कई दिनों के बाद जब इन डंपयार्ड में रखे डिब्बों की जांच की गई तो पाया गया कि इनका उपयोग खाद के रूप में किया जा सकता है।

यानि कि जिन पिज्जा बॉक्सेज को हम फालतू समझकर फेंक देते थे उनका उपयोग खाद के रूप में किया जा सकता है और इससे पेड़-पौधों को स्वस्थ रखा जा सकता है।

LIVE TV