अगर करते हैं Google Chrome का इस्तेमाल तो जरूर कर लें यह काम, नहीं तो…

अगर आप GOOGLE CHROME BROWSER का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात की प्रबल संभावनाएं हैं कि आप हैकिंग का शिकार हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कंपनी ने गूगल ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। दरअसल कंपनी की ओर से क्रोम ब्राउजर में 19 अक्टूबर को कुछ खामियों का पता लगाया गया है। जिसके चलते साइबर अटैकर्स लोगों को आसानी से इसका शिकार बना सकते थे। इससे बचाव के लिए Google की ओर से Chrome Windows, Mac और Linux कंप्यूटर्स के लिए एक सिक्योरिटी पैच जारी किया है।

फिलहाल अगर आप Google Chrome यूजर है तो तुरंत ही Google Chrome ब्राउजर को अपडेट कर लें। Google Chrome को अपडेट करना बहुत ही आसान है। Windos, MaC और Linux यूजर्स के लिए Google Chrome का updated वर्जन 86.0.4240.111 जारी कर दिया है। Google Chrome यूजर्स को इसे फटाफट अपडेट कर लेना चाहिए। हालांकि जिन यूजर्स को अपडेट नही उपलब्ध हैं, उन्हें अगले एक हफ्ते में इस अपडेट को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

इस तरह से करें अपडेट

  • Google Chrome ब्राउजर ओपन करें।
  • दाहिने ओऱ दिख रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करे।
  • यूजर्स हेल्प सेक्शन पर जाएं।
  • About Google Chrome पर विजिट करें।
  • About Google Chrome पर क्लिक करने के साथ ही अपडेट शुरु हो जाएगा।
  • सभी अपडेट होने के बाद ब्राउजर को रिस्टार्ट करना होगा।
LIVE TV