अगर आपके शरीर के इन अंगो पर हो रही है खुजली, तो आपके लिए है ये शुभ संकेत
वैसे तो खुजली होना बहुत आम बात है लेकिन सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर के कुछ खास अंगों पर होने वाली खुजली जीवन से जुड़े कुछ संकेत लेकर आती हैं। कई इस संदेश को गंभीरता से लिया जाना भी आवश्यक होता है। इससे हम कई बातों का पता लगा सकते है।
खुजली भी देती है खास संकेत:
अगर आपको बहुत दिनों से अपनी बाईं गाल पर खुजली हो रही है तो इसका अर्थ यह है कि ऐसा इंसान जिससे आप बहुत प्रेम करते हैं, आपके बारे में बहुत अच्छा सोच रहा है।
दाहिने कंधे पर खुजली होना यह बताता है कि जल्द ही आपको कोई बड़ी चीज हाथ लगने वाली है या हो सकता है आप कुछ समय में संतान सुख प्राप्त कर सकते हैं
होंठों पर खुजली होना इतना अच्छा नहीं है, यह इस बात का संकेत है कि कोई आपकी निकटतम व्यक्ति आपके बारे में गलत बात कर रहा है, जो आपके सम्मान को प्रभावित कर रही हैं।
अगर खुजली आपको अपनी दाहिनी हथेली पर होती है तो आपको जल्द ही कहीं से धन मिलने वाला है, बाईं हथेली पर खुजली पैसे के व्यय की तरफ इशारा करती है।