अगर आपके पास भी है मारुति सुजुकी की ये कार, तो जल्द करें ये काम…नहीं तो…
मारुति ने बलेनो की कुछ यूनिट्स को वापस मंगाया है। मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो के एबीएस सिस्टम में गड़बड़ी पाई गई है। मारुति ने इसे सर्विस कैंपेन का नाम दिया है। इनमें मारुति की हाल ही में लॉन्च हुई बलेनो का फेसलिफ्ट भी शामिल है।
मारुति से मिली जानकारी के मुताबिक बलेनो की 3757 यूनिट्स को वापस मंगाया है। हालांकि यह रिकॉल नहीं है, क्योंकि इस दौरान बलेनो के एंटी-ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस की जांच की जाएगी।
इस सर्विस कैंपेन में बलेनो के एबीएस एक्चूएटर एसेंबली की खराबी को दूर किया जाएगा और सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा। इस कैंपेन में कार मालिकों को सर्विस सेंटर पर बुलाकर उनकी दिक्कतों का हल मुफ्त में किया जायेगा।
इस सर्विस कैंपेन के लिए मारुति डीलरों ने उन ग्राहकों से संपर्क करना भी शुरू कर दिया है। यह सर्विस कैंपन 6 दिसंबर 2018 से 4 फरवरी 2019 के बीच बनी बलेनो की यूनिट्स के लिए है।
लुका छुपी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत के साथ दूसरे दिन भी मचाया धमाल, टोटल की इतनी कमाई
इसका मतलब यह है कि हाल ही में फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च हुई बलेनो में भी यह गड़बड़ी पाई गई है।
एबीएस एक्चूएटर एक हाइड्रोलिक इक्विपमेंट है, जो एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) आपात स्थितियों में ब्रेक को कंट्रोल करने में काम आता है।