अंजुमन कमेटी ने SDM निघासन को प्रार्थना पत्र देकर की अवैध कब्जा हटाने की मांग
एजेन्सी/कस्बे में सिंगाही अंजुमन इस्लामियां की जमींन पर कुछ दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। अंजुमन कमेटी ने एसडीएम निघासन को प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जा हटाने की मांग की है। अंजुमन इस्लामियां कमेटी सिंगाही के पदाधिकारी डा0 एनयू खान, तजम्मुल खां, हाजी महबूब खां, मतलूब खाँ, अब्बूल उसमनी, मोहयुददीन अंसारी अइनुददीन, सलाउददीन शैख ने एसडीएम निघासन लव कुमार को प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जा हटाने की मांग की है अंजुमन इस्लामियां के प्रबंधक तजम्मुल खां बताया कि अंजुमन इस्लामियां की जमीन पर भैडोरा निवासी शायरा बानो अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। और वार्ड न0 सात मे अंजुमन इस्लामियां का मकान पर किराय पर अकबर अली, साहबुददीन, और मो0 अली ने लिया था जिसकी हालत जर्जर हो चुकी है जो रहने योग्य नही है। प्रबंधक ने बताया कि स्कूल मे जगह कमी को लेकर नया भवन निर्माण कराने की आवश्यकता है। परन्तु वह खाली नही कर रहै है। जिसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की है परन्तु कोई कारवाही नही हुई। अंजुमन कमेटी ने एसडीएम निघासन लव कुमार से प्रार्थना पत्र देकर कब्जा हटाने की माँग की है जिस एसडीएम ने एसओ सिंगाही को कब्जा हटाने के लिए निर्देशित किया है। इस बावत एसओ सिंगाही संजय सिंह यादव ने बताया कि जाँच करके आवश्यक करवाही करके जमीनो को खाली कराया जायगा।