अंक ज्योतिष (अंक शास्त्र) भाग्यफल जानने की एक ऐसी विद्या है जिसके द्वारा अंकों का प्रयोग करके व्यक्ति के भविष्य को जानने का प्रयास किया जाता है। अंको का असर हमारे जीवन में अच्छा या बुरा दोनों तरीकों से सामने आता है। ज्योतिष शास्त्र में भी अंक ज्योतिष को बेहद सटीक बताया गया है। अंक ज्योतिष में गणित के नियमों का उपयोग करके भाग्य फल बताया जाता है।
अंक ज्योतिष को अंक विद्या या अंक शास्त्र और संख्या शास्त्र इत्यादि के नाम से भी जाना जाता है।
तो आइए जानते हैं कि वर्ष भर में हर महीने की 10 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति के जीवन पर इस अंक का क्या प्रभाव पड़ता है।
10 तारीख को जन्म लेने वालों का भाग्यफल–
इस अंक के लोग अपनी सफलता के मार्ग में आने वाली हर बाधा पर विजय प्राप्त कर लेते हैं। यह लोग अति महत्वकांशी होते हैं। ये लोग जिस भी क्षेत्र में कार्य करते हैं सफलताएं और ऊंचाइयां प्राप्त करते हैं। इस अंक वाले लोग सम्मान के भूखे होते हैं और अत्यधिक सम्मान प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं।
इस दिन जन्में लोगों के लिए ध्यान रखने योग्य कुछ ख़ास बातें–
- इस अंक वालों के लिए रविवार और सोमवार विशेष लाभ देने वाले दिन हैं।
- इनके लिए पीला, सुनहरा, भूरा रंग काफी फायदेमंद है।
- तांबा और सोना से इन्हें विशेष लाभ प्रदान करता है।
- इनके लिए पुखराज, पीला हीरा, कहरुवा और इस रंग के रत्न, जवाहरत आदि लाभदायक हैं।