Zomato से खाना ऑर्डर करने की सोच भी रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो…

नई दिल्ली। अगर आप भी उन ग्रहकों में से हैं जो Zomato से ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हैं तो जरा ठहरिए! बता दें, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक जोमैटो ग्राहक ने पनीर चिली ऑर्डर किया।

Zomato

लेकिन जब डिलिवरी आई तो उसमें कुछ और ही था। यह देख ग्राहक के होश उड़ गए। ग्राहक ने जब डिलिवरी बॉक्स खोला तो उसमें उसे प्लास्टिक मिला।

दरअसल औरंगाबाद के रहने वाले सचिन जमधारे के मुताबिक उन्होंने अपने बच्चों के अनुरोध पर जोमैटो से पनीर चिली मंगाई थी। इसके बाद जब खाना शुरू किया तो उनकी बेटी को खाना चबाने में मुश्किल हुई। इसके बाद उन्होंने देखा कि पनीर मिर्च में वास्तव में प्लास्टिक था।

सचिन जामधरे ने बताया कि खाना खाते वक्त मेरी बेटी ने शिकायत कि यह बहुत सख्त है। जब मैंने चेक किया तो देखा कि उसमें फाइबर (Fibre) था। जिस होटल (Hotel) से खाना ऑर्डर किया गया था उसके मालिक का कहना है कि जोमैटो डिलीवरी बॉय ने इसे बदला होगा।

सचिन जामधरे ने कहा कि मैंने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिन्सी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर श्याम सुंदर वासुलकर ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है।

खाना जोमैटो एप के जरिए ऑर्डर किया गया था। उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज कराने वाले के अनुसार, खाना खाने लायक नहीं था। खाने को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नोडल अधिकारी ने मांगा हिसाब तो बाबू ने बताया ये बहाना

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल दिसंबर महीने में जोमैटो डिलीवरी बॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वीडियो में देखा गया था कि एक शख्स बाइक पर बैठा है और जोमैटो की शर्ट पहना है और डिलीवरी बैग रखा है।

शख्स डिलीवरी बैग में से पार्सल निकालता है। आधा खाने के बाद वो फिर उसमें सील लगा देता है और दूसरा पार्सल खोल देता है।

LIVE TV