नोडल अधिकारी ने मांगा हिसाब तो बाबू ने बताया ये बहाना

रिपोर्ट- राजन गुप्ता

मिर्जापुर। प्रदेश की योजनाओं का जिले में क्या हाल है जानने पहुंचे नोडल अधिकारी सुरेंद्र विक्रम सिंह ने कल अचानक नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के रिकॉर्ड रूम की जांच की।

वहां की हालत और फाइलों के रखरखाव देख वह काफी नाराज हुए। वहां मौजूद बाबू से जब प्रदेश सरकार द्वारा अनुदानित 26 करोड़ 27 लाख 74282 रुपए के हिसाब लिया तो बाबू ने पहले तो आना गाना की फिर कहा कि लेजर गायब हो गया है जिसे सुनते ही नोडल अधिकारी नाराज हो गए और प्रथम दृष्टया गबन की आशंका को देखते हुए बाबू के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने का आदेश देते हुए पालिका के हाईवे की जांच का आदेश नगर मजिस्ट्रेट को सौंप दिया था।

मामले पर सफाई देते हुए  नगर पालिका अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि नोडल अधिकारी के निरीक्षण से मेरी आंखें खुल गई हैं और विभाग में जो भी व्यक्ति गंदा काम कर रहा है उसे बख्शा नहीं जाएगा।

पंजाब में 400 करोड़ निवेश करेगा हीरो साइकिल्स, सीएम ने किया वादा

तत्काल प्रभाव से उक्त कर्मचारी का वेतन रोकने का आदेश दे दिया है तथा अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बना दी गई है और 1 हफ्ते के अंदर उनसे जांच आख्या देने को कहा गया है इसमें जो भी दोषी पाया जाएंगे उनके खिलाफ मेरे द्वारा दो कार्रवाई की जाएगी साथ ही शासन से भी कठोर कार्रवाई करने के लिए भी लिखूंगा।

LIVE TV