#YouTubeRewind2017 : ताजा हुआ 2017, पूरे साल रहा ‘देस्पासीतो’ का जलवा
मुंबई। दिसंबर के साथ ही साल 2017 के आखिरी महीने की शुरुआत हो चुकी है। हर साल की तरह इस बार भी यू ट्यूब अपना रिवाइंड वीडियो लेकर आ गया है। दो दिन पहले ही यू ट्यूब रिवाइंड वीडियो का टीजर आया था। अब साल 2017 का पूरा YouTube Rewind वीडियो रिलीज हो गया है।
साल 2010 से यूट्यूब रिवाइंड का सिलसिला चला आ रहा है। इसे YouTube Rewind के नाम से जारी किया जाता है। यह पूरे साल का एन्यूअल वीडियो होता है। इसके जरिए पूरे साल के मशहूर और ट्रेंडिंग गाने, वीडियो, मीम और खबरों को एक ही वीडियो में डाला जाता है।
इस YouTube Rewind वीडियो ने साल 2017 की सभी यादों को तरोताजा कर किया है। जहां साल 2017 को याद किया जाए तो भला ‘देस्पासीतो’ (despacito) गाना कैसे छूट सकता है। साल 2017 का गाना देस्पासीतो ग्लोबल लेवल पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बना था।
यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह की ‘सिंबा’ का फर्स्ट लुक लॉन्च, 2018 में होगा ‘संग्राम’
रिवाइंड वीडियो में भी देस्पासीतो का जलवा बरकरार रहा। 7 मिनट 14 सेकेंट के रिवाइंड वीडियो में शुरुआती पूरे 50 सेकेंड केवल देस्पासीतो ही सुनने को मिला है।
यह भी पढ़ें: फराह खान का ट्वीट, ‘पितामाह’ भुगत रहे बुरे कर्मों का फल
इसके अलावा वीडियों में अमेरिकन एक्टर जेक पॉल, फिजेट स्पिनर (साल का सबसे ज्यादा मशहूर खिलौना), सॉल्ट बे मीम, शूटिंग स्टार्स का रिक्रिएशन, वेनेजुएला सुन्दरी मारिया मार्ररो, मादा जिराफ जीरी दिखे हैं।