यूट्यूब स्टार लिली सिंह का संयुक्त राष्ट्र से युवाओं को सशक्त बनाने का आह्वान

संयुक्त राष्ट्र| संयुक्त राष्ट्र में अमूमन नेता या राजनयिक ही वैश्विक मुद्दों पर अपना रुख रखते नजर आते हैं लेकिन इस बार यूट्यूब स्टार लिली सिंह ने इस मंच से युवाओं को सशक्त करने की बात कही है।

UNICEF

लिली सिंह ने इस मंच से कहा कि युवा ही भविष्य हैं और वैश्विक समस्याओं को सुलझाने में युवाओं की अहम भूमिका है।

 

यूनिसेफ की सद्भावना दूत लिली सिंह ने सोमवार को उच्चस्तरीय ‘यूथ2030’ कार्यक्रम में वैश्विक नेताओं और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब युवाओं को शिक्षित करने के लिए पैसे का निवेश किया जाएगा तो वे प्रकाश का स्तंभ बनेंगे, जिसकी दुनिया को जरूरत है।

 

भारतीय मूल की लिली के यूट्यूब पर 1.1 लाख फॉलोअर्स हैं और ‘हाउ टू बी ए बॉसे’ नाम की किताब लिख चुकी हैं। वह फोर्ब्स पत्रिका की शीर्ष इन्फ्लूएंशियल लोगों की सूची में भी स्थान पा चुकी हैं।

ये भी पढ़े:-भारत के दूसरे ताजमहल के नाम से जाना जाता है इस राज्य का किला

लिली सिंह ने कहा कि दुनिया इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि जिस यूट्यूब की मदद से उन्होंने लोकप्रियता पाई है, वह मंच 30 साल पहले तक नहीं था।

 

वह कहती हैं कि जिन लोगों ने गरीबी नहीं देखी, विस्थापन की मार नहीं झेली और सफलता पाई है, ऐसे लोगों को सफलता मिलना जैकपॉट की तरह है। वह कहती हैं कि जब वह खुद की अन्य युवाओं से तुलना करती हैं तो वह पाती हैं जैसे उन्होंने लॉटरी जीत ली है।

LIVE TV