टेक्सास के प्राइमरी में युवक ने चलाई ताबतोड़ गोलियां, 19 मासूमों समेत 21 की मौत

टेक्सास के एक प्राथमिक विद्यालय में गोलीबारी में 19 बच्चे समेत 21 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को उवाल्डे में स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक 18 वर्षीय बंदूकधारी ने ताबतोड़ फायरिंग की। इस फायरिंग में 19 मासूम समेत 21 लोगों की जानें चली गई।

स्टेट गवर्नर के मुताबिक देश के स्कूल में हुए इस घटना को घातक हमला करार दिया है। इससे पहले गवर्नर ग्रेग एबट ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से 14 छात्रों समेत एक शिक्षक की गोली लगने लगने से मौत होने की सूचना दी थी।

उन्होंने बताया कि शूटर की पहचान 18 वर्षीय सल्वाडोर रामोस के तौर पर हुई है। वो एक स्थानीय अमेरिकी नागरिक है। उन्होंने बताया कि शंका है कि पहले उसने अपनी दादी को गोली मारी, फिर वो रॉब एलिमेंट्री स्कूल आया। उसके पास हैंडगन और संभवत: राईफल है। घटनास्थल से उसकी लाश भी मिली है। उसके मौत को लेकर कहा जा रहा है कि उसे रिस्पांडिंग ऑफिसर गोली मारी होगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया और कहा कि आज कुछ अभिभावक ऐसे होंगे, जो अपने बच्चे को दोबारा कभी नहीं देख पाएंगे। वो परिजन जो अब कभी भी पहले जैसे नहीं रह पाएंगे। जिंदा रहते अपने बच्चों को खोना, अपनी आत्मा के एक हिस्से को खोने जैसा है।

मै पूरे राष्ट्र से अपील करता हूं कि वो उनके लिए प्रार्थना करें, उनके लिए इस अंधेरे वक्त में मजबूती देने की प्रार्थना करें। बता दें कि व्हाइट हाउस में जो बाइडेन एक संबोधन के दौरान गन लॉबिंग का विरोध किया और कहा कि अब इसके खिलाफ एक्शन लेने का वक्त आ गया है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त प्राथमिक विद्यालय में 500 से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं। यह स्कूल आर्थिक रुप से वंचित छात्रों की पढ़ाई में मदद करता है।

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में पार्कलैंड, फ्लोरिडा में 14 हाईस्कूल के छात्रों और तीन कर्मचारियों की मौत के बाद से किसी स्कूल में यह एक बड़ा हमला बताया जा रहा है। इससे पहले साल 2012 में कनेक्टिकट में भी एक प्राइमरी स्कूल में 20 बच्चे और 6 कर्मचारी मारे गए थे।

LIVE TV