इस AC को कहीं भी लगा सकते हो आप, जानें क्या है ख़ास

दिलीप कुमार

समय से पहले आए इस भयानक गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में वही आराम में हैं जिनके पास एसी है। बहुत लोग एसी लगवाने में सक्षम हैं, लेकिन उनके पास एसी लायक मकान या कमरा नहीं है, जिस वजह से वो इस गर्मी में कूलर से ही संतोष किए हैं।

बहुत लोग ऐसे हैं, जो इस महगाई के दौर में भारी भरकम दाम वाले एसी लगवाना तो दूर नाम लेना पसंद नहीं करते हैं। बहरहाल इस तकनीक के युग में अब हर इंसान अपने बजट के हिसाब से हर चीजों आनंद ले सकता है।

दरअसल आप गर्मी से राहत पाने के लिए AC लगवाने के लिए सोच रहे हैं और घर में लगवानें की समस्या है तो आपको बता दें कि एक ऐसा एसी आया है जिसे आप घर में कंही भी फिट कर सकते हैं। आपको जानकर ताजुब्ब होगा कि यह एसी अन्य एसी के मुकाबले वहनीय और किफायती है।

इस एसी एसी को आप कूलर की कंही भी मूव करा सकते हैं। बता दें कि इस एसी को सोशल मीडिया पर लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इस एसी को लांच करने वाली नामी जानी कंपनी का नाम ब्लू स्टार है। ब्लू स्टार के इस एसी की क्षमता मात्र 1 टन है। इसका आकार एक सामान्य फाइबर के कूलर की तरह है। अगर आप इस एसी को खरीदना चाहते हैं तो इसे ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर विजिट कर खरीदा जा सकता है। इसका कीमत मात्र 29980 रूपये है।

इस एसी को लेकर कंपनी ने दावा करते हुए कहा है कि इसके उपर एंटी बैक्टेरियल सिल्वर कोटिंग का यूज किया जाता है। इसमें ऑटो मोड और क्विक कूलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसे भी दूसरे अन्य एसी की तरह रिमोट से नियंत्रित किया जा सकता है। इस एसी की सबसे ख़ास बात यह है कि ये 52 dB तक नॉइस मोड यानी साउंड प्रूफ है।

अगर आप इसी फिचर्स का दूसरे कंपनी की एसी चाहते हैं तो आप Haier VertiCool 2 Ton 3 Star Inverter Tower AC के नाम से फ्लिप कार्ट पर सर्च कर इसके फीचर और कीमत को जांच परख सकते हैं। हालांकि ये थोड़ा कीमती है, लेकिन इसमें कुछ अलग फीचर्स दिए हुए हैं। इस एसी की क्षमता की अगर बात करें तो यह 180 स्क्वायर फिट तक के कमरे को आसानी से ठंडा रख सकता है।

LIVE TV