योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, वेतन में ही मिलेगा बढ़ा हुआ DA

योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने 16 लाख कर्मचारियों और सरकारी शिक्षकों के महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि सरकार ने डीए को तीन प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है। यह डीए 1 जनवरी 2022 से करीब 27 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को 3 फीसदी महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देने का ऐलान किया है। जिसका अर्थ है कि कर्मचारियों को छह महीने से अधिक का बकाया मिलेगा। ट्वीट में कहा गया है कि डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारियों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए 1 जनवरी 2022 से लागू महंगाई भत्ते को 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। इस फैसले का सरकारी कर्मचारियों को लंबे समय से इंतजार था। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आखिरकार आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया कि कर्मचारियों को भविष्य में उनके वेतन में 18 प्रतिशत डीए जनवरी से जून तक 3 प्रतिशत प्रति माह मिलेगा, अमर उजाला ने बताया कि जुलाई का डीए कर्मचारियों के खातों में 34 प्रतिशत की दर से अर्जित किया जाएगा।

LIVE TV