Year Ender 2020 : इस साल बड़े पर्दे पर दिखे यह नए स्टार्स , देखें लिस्ट

सिनेमाघर बंद होने की वजह से इस साल कई फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया गया। हालांकि मार्च में लॉकडाउन होने से पहले बड़े पर्दे पर कुछ फिल्में रिलीज़ हो चुकी थीं जिनके साथ कुछ स्टार्स ने बॉलीवुड में कदम भी रखा। हम आपको बताते हैं वो कौन से स्टार्स हैं जो जिन्होंने इस साल बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू किया है।

सादिया ख़तीब ने भी साल 2020 में ही फिल्म डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘शिकारा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनके साथ आदिल ख़ान ने बतौर लीड एक्टर काम किया था। आदिल की भी ये पहली ही फिल्म थी।

आरुषि शर्मा ने इम्तियाज़ अली की फिल्म ‘लव आज कल’ से बॉलीवुड में बतौर लीड अभिनेत्री डेब्यू किया है। इस फिल्म में वो बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के अपोज़िट नज़र आई थीं। आरुषि ‘लव आज कल’ में कार्तिक की गर्लफ्रेंड बनी थीं।

एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला ने इसी साल बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। अलाया, सैफ अली ख़ान और तब्बू की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में नज़र आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने सैफ की बेटी का किरदार निभाया था।

आदिल ख़ान ने साल 2020 में ही फिल्म डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘शिकारा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में आदिल बतौर लीड एक्टर नज़र आए थे।

LIVE TV