Year Ender 2020: इस साल लॉन्च हुई Blue Link तकनीक से लैस Hyundai की ये बेहतरीन कारें

भारत में कनेक्टेड कारों को पसंद किया जा रहा है। कनेक्टेड फीचर्स की बात करें तो ये आपकी कार को हाईटेक बनाते हैं। अगर बात करें Blue link की तो ये Hyundai की कनेक्टेड कार तकनीक है। साल 2020 में इस तकनीक से लैस कई कारों को लॉन्च किया गया है क्यों कि ये तकनीक अपने आप में बेहद खास है।

आखिर क्या है ब्लू लिंक तकनीक ?
यह एक आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीक है जिसमें इनबिल्ट सिम कार्ड और 24×7 कॉल सेंटर है जो आप की सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाता है। यह आसानी से कई प्रकार के कार्य कर सकता है। ब्लू लिंक को कनेक्टेड ड्राइविंग अनुभव को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
Hyundai Creta 2020: हुंडई क्रेटा भारत में तीन इंजन विकल्पो में उपलब्ध है, जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल तथा 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। इन सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है, वहीं क्रेटा के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक व 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है। बात करें फीचर्स की तो इस एसयूवी में अगर बात करें फीचर्स की तो इसमें ग्राहकों को 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट और वेंटिलेटिड फ्रंट सीटों, ब्लू लिंक कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता। अगर बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो कंपनी ने इस एसयूवी में 6 एयरबैग सेटअप, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर को शामिल किया हैं।
Hyundai Verna: इंजन और पावर की बात करें तो Hyundai Verna में पहला 1497cc का इंजन दिया गया है जो कि 6300 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 144.15 NM का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और IVT में ऑप्शन में है। दूसरा 1493cc का इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 1500-2750 Rpm पर 250 NM का टॉर्क जेनरेट करता है यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ऑप्शन में है। तीसरा 998cc का इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 118.35 Hp की पावर और 1500-4000 Rpm पर 171.61 NM का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 7 स्पीड DCT में है। इस कार में ब्लू लिंक फीचर दिया गया है।
Hyundai i20: इंजन और पावर की बात करें तो नई हुंडई i20 में 3 इंजन ऑप्शंस मिलते हैं। इनमें सबसे पहला है एडवांस्ड 1.2 कप्पा पेट्रोल इंजन जो 1197 सीसी का है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 83 पीएस की मैक्सिमम पावर और 4208 आरपीएम पर 11.7 केजीएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन फाइव स्पीड मैनुअल और इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन के साथ आता है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ यह इंजन 20.35 किलोमीटर प्रति लीटर और आईवीटी ट्रांसमिशन के साथ 19.65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। Hyundai i20 2020 ब्लू लिंक तकनीक से लैस है जिसमें आपको 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं जिनके मदद से आप अपने स्मार्टफोन पर कार की जानकारी हासिल कर सकते हैं।