आपकी इन हरकतों से आ सकता है यमराज को गुस्सा

हिंदू धर्म में कुछ मान्यताएं व्यक्ति की उम्र से जुड़ी हुई होती हैं. लेकिन लोग इन मान्यताओं का पालन नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से यमराज नाराज हो जाते हैं. यमराज के नाराज होने से व्यक्ति की उम्र कम हो सकती है. आइए जानते हैं किन बातों से यमराज नाराज हो सकते हैं. इनके कारण उम्र घटती है.

यमराज

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सोने को गलत बताया गया है. इससे शरीर बीमारियों से घिर जाती है.

ऐसी मान्यता है कि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सोना यमराज जी को आमंत्रित करने जैसा है.

महाभारत के अनुशासन पर्व के अनुसार पढ़ाई करते समय भोजन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से यमराज नाराज हो सकते हैं.

एक मान्यता यह भी है कि बीच में भोजन छोड़कर जुठे मुंह नहीं उठना चाहिए. अगर आप उठ भी जाते हैं तो जुठे हाथ दोबारा भोजन करना शुरू नहीं करना चाहिए. इससे उम्र घट सकती है.

मुख्य द्वार के सामने कभी भी पांव करके नहीं सोना चाहिए.

मंगलवार और शनिवार के दिन बाल नहीं कटवाना चाहिए.

 

LIVE TV